विद्यार्थी
शेयर करें

306, फॉर्म किस्म का गेहूं खुरई से दुबई तक जा रहा है इसमें भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं- बृजेश त्रिपाठी
सागर I अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस जागरूकता अभियान 2-11 अक्टूबर के दूसरे दिवस की गतिविधि के रुप में बालिकाओं की जीवन कौशल कार्यशाला आर्ट्स एन्ड कामर्स कॉलेज में आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में कॉलेज प्राचार्य सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में बालिकाओं को जीवन कौशल उन्नयन सबंधी जानकारी प्रदत्त की गई। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के समन्वयक महेश पाल ने उद्योग विभाग की विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के लाभ की योग्यता आवेदन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
बृजेश त्रिपाठी ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस जागरूकता अभियान की जानकारी देते महिला एवं बाल विकास की स्व-सहायता समूह एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रमों की जानकारी देकर बेटियों से आह्वान किया कि मोबाइल पर फिल्मों की जानकारी न लेकर एआई से रोजगार की जानकारी मागे।
 प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने महाविद्यालय की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं कौशल उन्नयन शिक्षा कार्यक्रमों के बारे मे अवगत कराते हुए कहा कि महिलाओं के लिए रोजगार की अनेक योजनाएं शासन स्तर पर चलाई जा रही है तथा उद्योग विभाग उन्हें ऋण उपलब्ध करा रहे है। महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष  नितिन शर्मा ने महिला सशक्तिकरण के  इस प्रयास को सतत् रुप से चलाए जाने पर जोर दियास
प्रो. अमर कुमार जैन ने अपने संचालन उद्बोधन में महाविद्यालयीन शिक्षा के रोजगार परक कौशल उन्नयन पाठ्यक्रमों की जानकारी बेटियों को देते हुए कहा कि कौशल युक्त हाथ कभी बेरोजगार नहीं रहते है।
 उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, स्थानीय निकायों के समन्वय एवं सहयोग से 2 -11 अक्टूबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।कार्यक्रम में डॉ प्रतिभा जैन अभिलाषा जैन दीपक जॉनसन प्रतीक्षा जैन तथा राखी गौर उपस्थित रही।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!