MP NEWS :मध्यप्रदेश को मिलेगा जल्द ही एक नया टाइगर रिजर्व
शेयर करें

सागरI अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र गोहली, नौरादेही समेत अन्य परिक्षेत्रो में कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित हुआ। परिक्षेत्र नौरादेही अंतर्गत यह कार्यक्रम मलकुही बैरियर पर आयोजित किया गया। जिसमें दमोह सांसद प्रतिनिधि मुन्ना राव लोधी समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। परिक्षेत्र मोहली के ईको सेंटर प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य रहली रानी कुशवाह, जनपद सदस्य मोहली लक्ष्मीरानी गौड, जन प्रतिनिधि, सरपंच, ईको विकास समिति के अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में सी.एम.राईज स्कूल रहली, शासकीय महाविद्यालय रहली एवं हाईस्कूल मोहली के छात्र/छात्राओं द्वारा बाघ, वन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण से संबंधित नुक्कड़ नाटक, कविता, गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा एक वाहन रैली भी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम द्वारा टाईगर रिजर्व के आसपास के ग्रामवासियो, आमजन, जन प्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चो को बाघ एवं वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति जागरूक कर वन्यप्राणियों की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व सागर के उपसंचालक डॉ. ए.ए. अंसारी, परिक्षेत्र अधिकारी, वन अमले ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मुख्यालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में वीरांगना दुर्गावती टाईगर रिजर्व, सागर के परिक्षेत्र नौरदेही अंतर्गत पदस्थ वनरक्षक ताराचंद्र गौड़ को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!