ज्योति शर्मा/सागर। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बुधवार को कार्यालय में भाजपा सुशासन दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न,भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें आदरपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।
विधायक लारिया ने अपने संबोधन में कहा कि श्री वाजपेई जी ने सशक्त, समृद्ध, और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा। हम सभी उनके विचारों को चिरस्मरण कर जीवनपथ पर निरंतर अग्रसर होते रहें।
