सागरI कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी है और यह नियुक्ति दिवंगत के परिवार के लिए हमारी श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने समस्त विभागों के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विभागों के खाली पदों की सूची तीन दिवस में अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें एवं उनके विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरणों की सूची भी अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि संबंधित दिवंगत के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया है कि अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी के तहत हम नियुक्ति प्रदान करके दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण शून्य होना चाहिए। कहीं भी कोई प्रकरण लंबित न रहे इसकी जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी।
