शिवसेना
शेयर करें

ज्योति शर्मा,सागर। मकरोनिया में नगर पालिका की सांठ गांठ से चल रहे अवैध शापिंग मॉलो से हो रहे ट्रैफिक जाम से आक्रोशित शिवसैनिकों ने शापिंग मॉल के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुये मकरोनिया नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि  मकरोनिया चौराहा के पास बने शापिंग मॉलो के सामने बड़ी संख्या में वाहन लग जाने से यातायात व्यवस्था कई घंटों अवरुद्ध बनी रहती है वही शपिंग मॉल के ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर अग्निशामक यंत्रो के अभाव से लोगों की जान को खतरा बना रहता है।

1000277535

शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने आरोप लगाते हुऐ कहा की मकरोनिया में सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका प्रशासन की साठगाठ से अवैध मॉलों का संचालन हो रहा है । शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह मकरोनिया में विशाल मॉल में तो स्तिथि ये है की पार्किंग की जगह इंडियन कॉफी हाउस को मोटी राशि में किराए पर दे रखी है। तो वहीं वैल्यू एंड वैरायटी मॉल ने  फुटपाथ पर कब्जा करके अवैध रूप से गाडिया पार्किंग कराई जाती है यही वजह है कि यातायात बाधित होता है लेकिन नगर पालिका कुंभकरण की नींद सोई हुई है ।
युवा शिवसेना जिला प्रमुख पंकज दुबे ने चेतावनी देते हुऐ कहा नगर पालिका के वार्डों में दर्जन भार जर्जर मकान बने हुए हैं जिनकी शिकायत रहवासियों द्वारा की जा रही है लेकिन नगरपालिका कार्रवाई नहीं करती शीघ्र नगर पालिका ने अपना सुस्त रवैया नहीं बदला और इन अवैध शॉपिंग मॉलो पर कार्रवाई नहीं की तो शिवसेना स्वयं मकरोनिया चौराहे पर संचालित शॉपिंग मॉल में तालाबंदी करेगी ।
प्रदर्शन मे अमन ठाकुर, पंडित अंकित नायक,जोगेश गंधर्व,ज्ञानी विश्वकर्मा. शिवशंकर दुवे. नंदकिशोर नामदेव, सचिन जैन, शशांक रावत, सुमित भार्गव राहुल विश्वकर्मा, रवि बामनिया राहुल राय, गौरव बड़कुल, शुभम संशिया सौरभ गंधर्व , शुभम गंधर्व, लकी पवार , मयंक रजक, रवि अहिरवार, संजू अहिरवार, राजू अहिरवार, मनमोहन ठाकुर सौरभ ठाकुर राजू अहिरवार हिमांशु बंसल सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!