विशेष शिविर के माध्यम से बनाए जाएंगे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड
सागर ।कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि आगामी 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा है कि इन 15 दिनों में सभी तहसीलों में विशेष कैंप का आयोजन कर सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं के शासन की प्राथमिकता के सभी विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए हितग्राही मूलक योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करें।
एसडीएम करें मॉनीटरिंग
कलेक्टर संदीप जी. आर. ने निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम 15 दिवस तक लगाए जाने वाले इन विशेष शिविर की मॉनिटरिंग करेंगे। वे स्वयं भी शिविर में जाकर देखेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बने। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति जिनके पास गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पैसे नहीं होते, उनके जीवन के लिए यह अति महत्वपूर्ण है।
कलेक्टर के निर्देश पर सभी तहसीलों के गांव-गांव में कैंप लगाकर लाभार्थियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए, इसके लिए शासन ने आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत पांच लाख तक कैशलेस इलाज की व्यवस्था शासन ने की है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में भी कैंप लगाया जाएगा तथा छूटे हुए लाभार्थियों को कार्ड जारी किया जाएगा।
