वरिष्ठ वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति न लाने वाले अधिकारियो पर होगी कड़ी कार्रवाई
शेयर करें

सागर I कलेक्टर संदीप जी आर ने सोमवार को समय सीमा बैठक में राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम प्रगति वाले तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, पटवारियों के संबंध में कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने बुधवार तक आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय को भी निर्देशित किया है कि वे दैनिक रूप से राजस्व महाअभियान के संबंध में वीसी के माध्यम से समीक्षा करें जिसमें सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहें।

उल्लेखनीय है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण और लंबित मामलों को सुलझाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राजस्व महाअभियान 3.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार  गाँव-गाँव जाकर कैंप कोर्ट के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सुन रहे हैं और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दे रहे हैं। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राजस्व संबंधी शीघ्रता से पूर्ण हो सकें। यह अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।

कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन और स्वामित्व योजना से जुड़े कार्यों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि अभियान के दौरान सभी राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण हो।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!