नेत्र परीक्षण शिविर
शेयर करें

सागर/ पवन शर्मा

सागर I कर्रापुर में पी एल पी कान्वेंट स्कूल में आज चित्रकूट की सदगुरु सेवा समिति द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ भारतीय सेना के कर्नल डॉ वोरा ने कियाI डॉ वोरा मूल रूप से असम के निवासी हैं और वर्तमान समय में सागर आर्मी हेडक्वार्टर में पदस्थ हैंI

शिविर में लगभग 170 लोगों ने पंजीयन कराया I जिसमें से 22 लोग आपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए एम्बुलेंस से रवाना हुएI  विशेष अतिथि पत्रकार पवन शर्मा, पत्रकार सुधीर द्ववेदी, एडवोकेट भूपेंद्र राठौर और स्कूल संचालक राजेश प्रजापति ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाI


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!