सागर I रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को कैरियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराये जाने के उदेश्य से चलाई जा रही कॅरियर काउंसलिंग योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु जिला रोजगार कार्यालय सागर में कॅरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों का पेनल तैयार किया जाना है। वांछित योग्यताधारी आवेदक 8 जुलाई तक अपना आवेदन जिला रोजगार कार्यालय सागर मे जमा कर सकते हैं। जिसमें आवेदक का नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, मोबाइल नम्बर सहित पूर्ण बायोडेटा जिस पर फोटो चस्पा हो एवं समस्त प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति के साथ जमा कर सकते है।
काउंसलर के लिए योग्यता– मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या काउंसलिंग मे पी जी.डिप्लोमा की योग्यता अनिवार्य है।
विषय विशेषज्ञ के लिए योग्यता – संबंधित विषय में विशेषज्ञता एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ , विभिन्न प्रवेश परीक्षाओ , रक्षासेवा, प्रषिक्षण संस्थाओं, व्यवसायिक पाठ्यकमां, विभिन्न छात्रवृत्तियों, शासकीय एवं निजी क्षेत्र मे नौकरियो, विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ, कौशल पाठ्यक्रमो, कम्प्यूटर नेटवर्किंग आदि से संबंधी किसी एक विषय मे विशेषज्ञता के साथ शासकीय या अशासकीय संस्थाओ मे मार्गदर्शन का एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
चयनित पैनल को समय समय पर कार्यालय परिसर, जिला एवं खण्ड स्तरीय शिविरों, स्कूल, कालेजां, आई.टी.आई एवं रोजगार केम्पो मे कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु भेजा जावेगा। इस हेतु प्रति काउंसलिंग को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जायेगा।
