सागर । जन सुविधा एवं लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कैंप कोर्ट शिविर का आयोजन 18 दिसंबर से 17 जनवरी तक जिले के समस्त अनुविभागों में किया जाना है।
इसी क्रम में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याप ने बताया कि आयोजित शिविरों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिलेख दुरुस्तगी के प्रकरणों का निराकरण, प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व प्ररकणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे। राजस्व एवं बैंकों की वसूली करेंगे, तालाबों एवं चरनोई भूमि का सीमांकन व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे।
कैंप न्यायालय, शिविर व्यवस्थित रूप से आयोजित हों इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उत्तरदायी होंगे। उन्होनें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त आवेदन को दर्ज करावें, निराकरण की जानकारी गूगल शीट के माध्यम से भेजें। साथ ही शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की जावेगी।
