428625395 752365453652979 726786461581142906 n
शेयर करें

जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतगर्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में गोपालगंज स्थित कृष्णा स्वीट्स एवं फास्ट फूड का निरीक्षण किया गया। खाद्य पदार्थों को ढकने के निर्देश दिये गये साथ ही बुंदी का नमूना शंका के आधार पर जांच हेतु लिया गया। इसके उपरांत गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने स्थित खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिसके चलते कार्तिकीय डोसा सेन्टर से सांभर, नारियल चटनी के नमूने जांच हेतु लिये गये साथ ही साफ-सफाई से प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये और रजिस्ट्रेशन की प्रति प्रतिष्ठान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन शाहगढ़ एवं बंडा में मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही में सक्रिय रहा रोशन डेरी, लक्ष्मी डेरी, शाहगढ़ लंकी राज बेकरी, बंडा राठौर किराना, दलपतपुर आदि स्थान से दूध, मावा, पनीर, चिपस, नॉन खटाई के लगभग 8 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गये है। समस्त खाद्य कारोबारकर्ता अपने प्रतिष्ठान के लाइसेस / रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण समय पर कराये। विभाग द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!