जनसमस्या निवारण शिविर में संबोधन, हितग्राहियों को लाभ वितरण किया
ज्योति शर्मा,सागर। गढ़ौला जागीर, (खुरई)। गढ़ौला जागीर प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत है जहां 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनवाया गया है। आगे चलकर यहां नगर परिषद, महाविद्यालय, टप्पा तहसील जैसी सुविधाएं तेजी से विकसित होंगी। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आए हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कही। पूर्व मंत्री सिंह ने शिविर में यहां राशन वितरण की दूसरी दूकान खोलने, 5 लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ के चेक, स्वीकृतिपत्र व प्रमाण पत्र वितरित किए।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गढ़ौला जागीर एतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कस्बा है। यहां के दांगी राजाओं ने गढ़ौला जागीर, खुरई और एरण परगनों में किले, गढ़ियां, बड़े बड़े तालाब और अनेक जलसंरचानाएं बनवाई थीं। हम सभी का दायित्व है कि हम इन जल संरचानाओं का संरक्षण करें और नई जल संरचानाओं को बनवाएं। उन्होंने कहा कि आज गढ़ौला जागीर के विकास और बढ़ती आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति की वर्तमान नल जल योजना पर्याप्त नहीं है। गढ़ौला जागीर को जल जीवन मिशन योजना में जोड़ने के लिए कार्यवाही की जाएगी ताकि यहां भी हर घर में नल से पर्याप्त और शुद्ध पेय जल मिल सके। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए महत्वाकांक्षी बीना नदी सिंचाई परियोजना का पानी अगले वर्ष तक खेतों में पहुंच जाएगा। यह योजना अगले सौ वर्षों तक क्षेत्र में पानी का अभाव नहीं होने देगी।
पूर्व मंत्री सिंह ने गढ़ौला जागीर में सीएम राईज स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। संबोधन में उन्होंने बताया कि सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण मार्च तक पूरा हो कर उपयोग में आ जाएगा। गढ़ौला जागीर की आबादी और अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों की संख्या को देखते हुए यहां सीएम राईज स्कूल खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री से विशेष अनुमति ली गई थी। अब यहां और आसपास के दस पंद्रह गांवों के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए खुरई तक नहीं जाना पड़ेगा। यहां 38 करोड़ से बन रहे सीएम राईज स्कूल में सारी सुविधाएं होंगी। इसमें रनिंग ट्रेक, बेडमिंटन कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट, जूड़ो और व्हालीबाल कोर्ट निर्मित हो रहे हैं। सभी विषयों के अच्छे शिक्षक यहां नियुक्त हुए हैं, जो महानगरों के निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा, खेल सुविधाएं यहां संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि गढ़ौला जागीर को नगर परिषद बनाए जाने का संकल्प उनका है जिसके बनने से यहां नगरों की तरह पार्क, सामुदायिक शादी हाल, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाएं, महाविद्यालय आदि की सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि सुमरेरी- गढ़ौला जागीर के बीच की क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री सड़क को नया बनवाया गया है। बीच में रेलवे अंडरब्रिज में जल भराव की समस्या को देखते हुए रेलवे ओवरब्रिज स्वीकृत कराए जाने के प्रयास तेजी से हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एसडीएम तथा सभी अधिकारियों से कहा कि गढ़ौला जागीर और आसपास के दस पंद्रह ग्रामों की महिलाओं के लिए एक पृथक से महिला सम्मेलन बुलाया जाए। इसमें महिलाओं से संबंधित ड्रोन दीदी, आजीविका एक्सप्रेस, स्व-सहायता समूह निर्माण व संचालन, लखपति दीदी जैसी सभी योजनाओं की जानकारी उस सम्मेलन में दी जाए। इससे इन सभी योजनाओं के लिए वास्तविक पात्र बहिनों का चयन भी हो सकेगा। पूर्व मंत्री सिंह ने जनसमस्या निवारण शिविर में अपने विभागों की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता, आवश्यक दस्वावेजों की जानकारी मंच से देने बुलाया। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत विकास खंड के नगर व ग्राम पंचायतों के घर-घर जाकर वंचित व पात्र हितग्राहियों का सर्वे कर खोजने के लिए संपर्क दलों का गठन किया गया है। 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में इन चिन्हित पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्य किया जा रहा है। संपर्क दलों में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आशा कार्यकर्ता व ए एन एम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गढ़ौला जागीर के आदिवासी टोलों में सर्वे के दौरान कुछ वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाम दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जनसमस्या निवारण शिविर के मंच से जनपद सीईओ मीना कश्यप, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, विद्युत वितरण कंपनी के ईई मोहन सुयल, ब्लाक मेडीकल आफीसर शेखर श्रीवास्तव, आजीविका मिशन से अभिषेक चतुर्वेदी, फारेस्ट विभाग से अंकुर सिंह राजपूत, कृषि विस्तार अधिकारी ने अपने विभागों की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई।
जनसमस्या निवारण शिविर में जनपद अध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार, राहुल चौधरी, रामभरोष अवस्थी, विशाल अवस्थी, इन्द्राज सिंह राजपूत, लखन शर्मा, प्रवीण जैन, राजू दुबे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र नगदा, दिलीप राजपूत, रामगुलाम सोनी, कुंजन सिंह, बाहरपुर रघुराज सिंह, ओमप्रकाश घोरट, कृष्णगोपाल सिंह कनऊ, राधेश्याम सिमरिया, बृजेश दुबे, भंवर सिंह ठाकुर, शत्रुघन सिंह, संदीप अवस्थी, जितेन्द्र सिंह धनोरा, रविन्द्र सिंह नरोदा, राजा सिंह बनखिरिया, दीपू अटवाल, विक्रम सिंह तेवरा, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में हितग्राही, क्षेत्रीय जनता, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
