Inner Bhopal030725065913
शेयर करें

भोपाल। संचालक, संस्‍कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल सहित संस्‍कृति विभाग के प्रदेश के विभिन्‍न शहरों में स्थित संगीत महावि‍द्यालयों में एक साथ गायन-वादन एवं नृत्‍य केन्द्रित आयोजन होंगे। भोपाल में मध्‍यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 10 जुलाई को सायं 7 बजे से ”गुरु पूर्णिमा पर्व” का आयोजन होगा। इसमें सबसे पहले सितार-संतूर जुगलबंदी की प्रस्‍तुति होगी, जिसे उज्‍जैन की सुप्रसिद्ध संस्‍कृति-प्रकृति वाहने (वाहने सिस्‍टर्स) द्वारा प्रस्‍तुत किया जाएगा। इसके बाद गायन जुगलबंदी ”गुरु सुमिरन” होगी, जिसे रुचिरा केदार, पुणे एवं आस्‍था गोस्‍वामी, वृंदावन द्वारा प्रस्‍तुत किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!