गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयों से हर व्यक्ति को लाभ होगा, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी का बड़ा कदम -मंत्री राजपूत
सागर I खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला चिकित्सालय सागर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर संदीप जी. आर., अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर एस जयंत, डॉ.अभिषेक ठाकुर, प्रीत स्वरूप सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारतीय जन औषधि केंद्र के माध्यम से हर व्यक्ति को सस्ती से सस्ती दवाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं एवं बधाई भी प्रेषित की। मंत्री राजपूत ने जन औषधि केंद्र के काउंटर पर जाकर दवाई भी खरीदी। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने मंत्री राजपूत से कहा कि आज आपके द्वारा यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री राजपूत ने सभी से कहा कि इस भारतीय जन औषधि केंद्र में 300 प्रकार से अधिक की दवाइयां मिल रही हैं और जो की ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं आप सभी आवश्यकता पड़ने पर दवाओं के क्रय हेतु भारतीय जन औषधि केन्द्र को प्राथमिकता देवें।

जिला चिकित्सालय सागर (तिली अस्पताल) में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जा रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्देश्य सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं प्रदान करके भारत में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो महंगी दवाओं के कारण आवश्यक उपचार का खर्च नहीं उठा पाते हैं। ये केंद्र जेनेरिक दवाएं प्रदान करते हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं। सभी दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच की जाती है। ये केंद्र पूरे देश में फैले हुए हैं जिससे लोगों को अपने निकटतम स्थान पर सस्ती दवाएं मिल रही हैं। इन केन्द्रों पर दवाएं आसानी से उपलब्ध होती हैं और लोगों को महंगी दवाओं के लिए अधिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इस केंद्र की शुरुआत होने से बड़ी आबादी को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकेंगी। इन केंद्रों में 2 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां एवं 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में ये दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती है।
महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से मात्र एक रुपये में सेनेटरी पैड भी यहां पर उपलब्ध होते हैं। इन केंद्रों पर डब्ल्यूएचओ, जीएमपी निर्माता द्वारा निर्मित दवाइयों की बिक्री की जाती है। 45 से ज्यादा प्रकार की विशिष्ट श्रेणी की दवाइयां डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं गैस्ट्रो इत्यादि की दवाईयां भी इन केंद्रों पर उपलब्ध होती हैं ।
अपर कलेक्टर उपाध्याय ने जन औषधि केंद्र से खरीदी दवाई सभी से की अपील
अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जिला अस्पताल सागर से स्वयं दवाई खरीदी एवम् सभी आमजनों, अधिकारियों से जन औषधि केन्द्र से ही दवा क्रय करने हेतु आग्रह किया। अपर कलेक्टर उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मरीजों एवं आमजन को गुणवत्तायुक्त सस्ती दवाइयां मिल सके इसके लिए जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला गया है। इस जन औषधि केंद्र से हमें 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां मिलेगीं आवश्यकता पड़ने पर सभी इस औषधि केंद्र से दवा खरीदें।
