मतदान जागरूकता के लिए जागरूकता रैली निकाली
सागर I लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा कार्यालय में कार्यालीयन अधिकारी/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई और कहा कि अधिक से अधिक मतदान हेतु स्वयं एवं अपने परिवार, परिचितों को मतदान हेतु अवश्य प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सकें।
डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में डॉ ज्योति चौहान आरजेडी, डा. सुशीला यादव संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डा. आर एस जयंत सिविल सर्जन, डॉ अभिषेक ठाकुर आईएमओ, डॉ. अभिषेक यादव डीएसओ एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारी, आशा कार्यकर्ताएं एमपीडब्ल्यू ट्रेनिंग सेंटर के छात्र एवं बीएमसी की नर्सिंग स्टाफ छात्राएं उपस्थित थे।
