सागर I सागर के गायकों के लिए जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (डीटीपीसी) अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा मौका देने जा रही है। एडीएम (एवं नोडल डीटीपीसी) रुपेश उपाध्याय ने बताया कि सागर ड्रीम्स प्लेटफार्म के जरिए सागर के गायक अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद जो प्रतिभागी स्क्रीनिंग राउंड में चयनित किए जाएंगे वे अंतिम चरण में अपनी प्रस्तुति दें सकेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सागर के ऐसे गायकों को मौका देना है जो गायकी का अनुभव और शौक तो रखते हैं परंतु उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म न मिलने के कारण वे अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाते और अपनी कला को प्रदर्शित नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि सागर ड्रीम्स ऐसे ही कलाकारों के लिए बनाया जा रहा एक प्लेटफार्म साबित होगा जिसमें कलाकार गायन की विभिन्न विधाएं जैसे क्लासिकल, सेमी क्लासिकल , लाइट , फोक म्यूजिक के गायक प्रस्तुति दे पाएंगे। उक्त संबंध में एडीएम रुपेश उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सागर के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय और होटल संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
12 जुलाई को होगा मेघ मल्हार कार्यक्रम
बैठक में जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के अंतर्गत वर्तमान में किए जा रहे और भविष्य में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सागर ड्रीम्स के अंतर्गत 12 जुलाई 2024 को होने जा रहे पहले परफॉर्मिंग इवेंट पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें सभी संचालकों ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि यह संपूर्ण सागर वासियों के लिए हर्ष का विषय है, जब सागर की संस्कृति, यहां के पर्यटन, पुरातत्व और कला को देश के टूरिज्म मैप पर लाने और लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुंचाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। सभी संचालकों ने सहयोग करने के लिए सहर्ष सहमति प्रदान की। बैठक में सागर के विद्यालयों, महाविद्यालयों और होटल के संचालक/ प्रबंधन के व्यक्ति मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सागर ड्रीम्स के अंतर्गत हर 15 दिन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो विभिन्न थीम पर आधारित होगा। इसकी शुरुआत मेघ मल्हार कार्यक्रम से की जा रही है। एडीएम उपाध्याय ने बताया कि लगातार 6 म्यूजिकल परफॉर्मिंग इवेंट में परफॉर्मेंस देने वाले सिंगर को स्टार परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। सागर ड्रीम्स प्लेटफार्म के अंतर्गत इच्छुक गायक 83059 81520/ 7000438382 / 8770617263 नंबर पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
