जिला बदर
शेयर करें

सागर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला बदर के आरोपियों को चेक करने और आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। 
जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली के मार्गदर्शन में थाना गढाकोटा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिला बदर के आरोपियों को चेक करने हेतु एक टीम का गठन किया जाकर थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं लगातार पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 07.06.24 को जिला बदर आरोपी योगेश रिछारिया पिता मुन्ना उर्फ महेन्द्र रिछारिया द्वारा जिला बदर आदेश का उल्‍लंघन कर थाना क्षेत्र में पाये जाने पर थाना गढाकोटा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया। 
ज्ञात हो उक्‍त आरोपी को जिला दण्डाधिकारी महोदय सागर द्वारा छः माह की अवधि के लिये सागर जिला एवं उसके सीमावर्ती जिलों दमोह, छतरपुर नरसिंहपुर विदिशा, अशोकनगर, रायसेन, टीकमगढ जिलों की सीमाओं से जिला बदर किया गया था। उक्‍त आदेश के पालन में गढ़ाकोटा पुलिस द्वारा दिनांक 22.03.24 को तामील किया जाकर आरोपी योगेश को उक्त जिलों की सीमाओ से बाहर छोड़ा गया था।
 आरोपी योगेश द्वारा माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन किये जाने पर धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं धारा 188 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही कर न्‍यायालय पेश किया गया। 
 थाना गढ़ाकोटा पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ाकोटा निरीक्षक रंजनीकांत दुबे के निर्देशन में सउनि करन सिंह मरकाम, प्रआर 1104 प्रहलाद, प्रआर 446 भरत चौबे, आर 274 प्रदीप, आर 895 राजेन्द्र सेन, 439 राहुल राय की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!