जिला स्तरीय कैम्पस
शेयर करें

सागर/ जिला स्तरीय कैम्पस एम्बेसेडर कार्यशाला का आयोजन शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. गोपा जैन प्रभारी प्राचार्य ने रखी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.सी. शर्मा जिला नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि कैम्पस एम्बेसेडरों को महाविद्यालय में चुनावी साक्षरता का कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है।
कार्यशाला में आपकों आगामी लोकसभा चुनाव में निर्वाचन से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रशिक्षण दिया गया है। मतदाताओं में मतदान के महत्व को समझाकर शत्-प्रतिशत् मतदान के लिए आपकों परिसर दूत बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 में सागर जिले में 62.59 प्रतिशत्  मतदान हुआ था इस बार 75 प्रतिशत् मतदान का लक्ष्य लेकर आपकों कार्य करना है

श्रीराम दुबे ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं वोटर पोर्टल विषय में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को देते हुये एप्प को डाउनलोड कर संचालन प्रक्रिया को समझाया साथ ही 1950 नम्बर के उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना वर्ष 1950 में हुयी थी इसलिए इस हेल्पलाइन का नम्बर 1950 रखा गया है। 1950 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने पर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधित करवाने के साथ निर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदाय की जाती है।
कार्यशाला में विद्यार्थियों ने पूछा कि मतदाता परिचय पत्र बनने की क्या प्रक्रिया है तथा कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं इस पर विशेषज्ञ ने बताया कि फार्म-06 जो ऑनलाइन भी उपलब्ध है, के साथ उम्र के लिए 10वी एवं 12वी की अंकसूची, आधार कार्ड के साथ एक फोटो लगाना है। आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार 1 जनवरी, 1 अप्रैल एवं 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण होने मतदाताओं के पंजीयन किये जाते हैं। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि से 10 दिवस पूर्व तक नाम जोड़ने एवं स्थानातरण की कार्यवाही की जा सकती है। 25 महाविद्यालयों से 54 कैम्पस एम्बेसेडरां ने कार्यशाला में सहभागिता की । कार्यक्रम के समापन पर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!