सागर I सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सागर द्वारा दिव्यांगो हेतु केंद्र सरकार की एडिप योजना द्वारा निशुल्क 40 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल,60 ट्राई साइकिल,40 कान की मशीन,कृत्रिम अंग, 25 व्हील चेयर,प्रदान किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान गणेश का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में विधायक जैन ने अपना स्वागत कराने की बजाय दिव्यांगों का स्वागत किया,इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को मुख्य अतिथि विधायक जैन ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि मैं आप सभी दिव्यांग भाई बहनों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से आश्वस्त करता हूं की आप हमारे परिवार जैसे है,आप किसी पर बोझ नहीं है और हम लोग जो भी आपके लिए कर पा रहे हैं यह हम सभी का कर्तव्य है आप दिव्यांगता को बोझ न समझे अपने अंदर की ताकत को पहचाने हुनर को जाने,उन्होंने लोगों से कहा कि इनके प्रति सहानुभूति का भाव रखने के साथ साथ जब भी कभी इनकी सहायता का अवसर मिले अवश्य करना चाहिए, आज प्रत्येक दिव्यांग साथी की इच्छा है उसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिले इसके लिए शासन के कुछ नियम है इसलिए हर व्यक्ति को यह मिलना मुश्किल है,लेकिन सागर विधानसभा में निवासरत ऐसे दिव्यांग भाई बहन जो विश्व विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें घाटी चडकर जाना पड़ता है,ऐसे साथी जो काम धंधे एवम व्यापार के कार्य में संलिप्त हैं उन्हें अपनी विधायक निधि से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने को कोशिश कर रहा हूं, उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार सागर के है और मैंने उनसे सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत सागर के लिए कुछ विशेष करने की मांग की है,उन्होंने भी मुझे आश्वस्त किया है कि वह सागर के लिए जी भी कार्य योजना बनाई जाएगी उसे अविलंब स्वीकृति दी जाएगी,उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है जिन्हे ईश्वर सभी अंग प्रदान किए हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक धन सिंह यादव,सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया,सर्वेश्वर उपाध्याय,अभिमन्यु सोनी,शानू हर्षे,भगवानदास रैकवार,अमित नेमा, डा अखिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग साथी चिकित्सक गण उपस्थित थे।
