वन विभाग की टीम ने पकड़ा 12 फिट का मगरमच्छ ग्रामीणों के सहयोग से जंगल मे सुरक्षित छोडा
देवरी/आशीष दुबे
देवरीI देवरी नगर के पास ग्राम मडवा मे 12 फिट के मगरमच्छ को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गयाI जानकारी के अनुसार सुबह के समय ग्रामीणों द्वारा गांव की नदी मे मगरमच्छ देखे जाने की सूचना रेंजर राघवेन्द्र भदौरिया को दी गयीI जिसके बाद उन्होंने एक दल को तत्काल मढ़वा ग्राम रवाना कर योजनाबद्घ तरीके से ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जंगल बिभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की मदद से मगरमच्छ को जंगल मे छुड़वायाI मगरमच्छ रेस्क्यू के दोरान टीम मे वनपाल जयप्रकाश मल्ला, अवधबिहारी दुबे, उदयभान रैंकवार, भरत लोधी, सौरभ दुबे ,देवेन्द्र यादव, ग्रामीणों का सहयोग से नोरादेही अभ्यारण्य के पास टूटेला नाला मे सुरक्षित छोडा ग़याI
