विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को नगर विकास के विभिन्न कार्यो हेतु मांग पत्र सौंपा
शेयर करें

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को नगर विकास के विभिन्न कार्यो हेतु मांग पत्र सौंपा

सागर I म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी, पूर्व विधायक सुधा जैन, भानू राणा एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री, एवं समस्त पार्षदों की उपस्थिति में मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर महापौर संगीता सुशील तिवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

M 2

 कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को उनका स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को 10, 20 एवं 50 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराने के लिये 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलाये जा रहे, ’’ स्वनिधि भी स्वाभिमान भी ’’ पखबाड़ा के अंतर्गत स्वीकृत किये गये 402 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस योजना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के 5218 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी.एल.सी.घटक के हितग्राहियों को उनकी अंतिम किश्त रू. 50 हजार की राशि का वितरण किया गया। शहर की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये वरूण एवं ममता को स्वच्छता सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 फायर विभाग में कार्यरत फायर फाईटर मुकेश मिश्रा एवं मदन रैकवार को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में आग बुझाने में तत्परता एवं समय पर फायर गाड़ी लेकर पहुॅचने पर एवं वाहन विभाग के रोहित आठया को जेसीबी मशीन से आग लगने के दौरान तत्परता से उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 कार्यक्रम के दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में विकास कार्यो हेतु 25-25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने, गुरूद्वारा के पीछे से पटवारी पुलिया होते हुये मोमिनपुरा तक रू. 2 करोड 10 लाख रूपये एवं बोद्वबिहार पुलिया से शब्बीर टायर मोमिनपुरा तक नाला निर्माण कार्य हेतु रू. 1 करोड़ 60 लाख रूपये कुल रू. 3 करोड 70 लाख रूपये एवं शीतला माता मंदिर पुल से कैथवारी माता मंदिर पुलिया होते हुये भोपाल रोड राजीवनगर वार्ड पुल तक नाला निर्माण हेतु रू. 6 करोड 70 लाख रूपये ,इसके अलावा मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री तिराहे तक सड़क चौडीकरण कार्य हेतु 5 करोड़ रूपये, शहर के सभी प्रमुख चौराहों के पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु रू. 5 करोड रूपये विशेष निधि से अनुदान स्वीकृत करने हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम के दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन ने मंत्री विजयवर्गीय को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के सफलता के लिये मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार की सराहना की।  कार्यक्रम सभी एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!