नमामि गंगे
शेयर करें

मिट्टी कटाव रोकने के लिए पोधरोपण किया जाएगा साथ ही 235 कार्यों को पूर्णं करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया – प्रतिष्ठा जैन सीईओ केसली

केसली/अमित धंधेरिया

केसली | जनपद पंचायत केसली अंर्तगत ग्राम पंचायत तूमरी,पुत्तर्रा सहित अन्य 14 और ग्राम पंचायतों में नमामि गंगे अभियान के तहत उद्गम हुई सुनार नदी प्रवाहित होते हुए लगभग 250 किलो मीटर के प्रवाह क्षेत्र से जोड़ती हुई  यहां से पन्ना जिले में प्रवाहित केन नदी में विलय होती है सुनार नदी के प्रवाह क्षेत्र से जुड़ी हुई लगभग 16 ग्राम पंचायतों में  नमामि गंगे अभियान को लेकर प्रथम दिवस से ही ग्राम पंचायत तूमरी में सरपंच पवन सिंह पंच लक्ष्मण सिंह सचिव राजेश राजौरिया रोजगार सहायक रामगोपाल सिंह , ग्राम पंचायत पुत्तर्रा सरपंच चतुर्भुज सिंह लोधी सचिव अनीता लोधी रोजगार सहायक अंकित लोधी सहित ग्रामीणों ने सामुहिक  रूप से सुनार नदी के किनारों पर घाट आदि पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सुनार नदी की पूजा अर्चनाकर आरती की।  साथ ही मिट्टी कटाव को रोकने हेतु पौधरोपण के लिए गढ्ढों की खुदाई कार्य हेतु शुरूआत की गई।

1000155182


साथ ही केसली सीईओ प्रतिष्ठा जैन ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जल संरक्षण के तहत प्रगतिरत कार्यों को प्राथमिकता और सघनता से कार्य पूर्णं कराते हुए लगभग 235 कार्यों को पूर्णं करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत जैतपुर में स्थित प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार एवं ग्राम पंचायत नाहरमऊ में स्थित बहु चर्चित प्राचीन गढ़ का तालाब की साफ सफाई का कार्य शुभारंभ किया गया।

#namamigange #namami gange


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!