ज्योति शर्मा/सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेल महोत्सव-2024 का शुभारंभ 5 दिसंबर, गुरुवार को मकरोनिया के गंभीरिया में स्थित न्यू खेल मैदान में सुबह 11 बजे होगा। खेल महोत्सव-2024 के आयोजक नरयावली विधायक प्रदीप लारिया है। इस खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 05, 06 एवं 07 दिसम्बर तक किया जाएगा।

बुधवार को खेल मैदान में खेल महोत्सव के सम्बंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें विधायक लारिया ने खेल महोत्सव के बारे में जानकारी दी। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विशिष्ट अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, रहली विधायक गोपाल भार्गव, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर संदीप जी आर, मिहीलाल अहिरवार , गुलझारी लाल जैन की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
