सागर I लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। यह रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अंजलि सहरावत ,जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ,अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त एआरओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न कराई गई। शुरूआत में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा पूरी प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बता दें कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान दो बार रेण्डमाईजेशन किया गया। प्रत्येक चरण में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रैंडम रूप से चुने गये मतदान दलों के क्रम नोट किये गये। द्वितीय चरण के रेंडमाइजेशन को लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक अंजलि सेहरावत एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य की सर्वसम्मति से लॉक किया गया। द्वितीय रेण्डमाईजेशन को सभी की सहमति से फाइनल माना गया। फाइनल रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा वार रेण्डमाइजेशन की सूची उपस्थित समस्त ए आर ओ को प्रदान की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर रुपेश उपाधाय्य, अदिति यादव, भव्या त्रिपाठी, प्रशांत करौले, विजय कुल्हारा मौजूद रहे।
