सागरI नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्लू एवं एमएसडब्लू कोर्स के छात्र छात्राओं ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए “सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो“ के नारे के साथ लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। जागरूकता रैली को सागर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय बर्मा एवं जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक केके मिश्रा व् विकासखंड समन्वयक अंजली पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था विदया विजय एजुकेशन समिति के कार्यक्रम समन्वयक गौरव सिंह राजपूत, समाजसेवी रिंकू नामदेव, गजेंद्र सिंह, परामर्शदाता शिवदीन आठया, आरती प्रजापति, रश्मी ठाकुर, नीरज व्यास, नगर विकास प्रस्फुटन समितियो के सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
