नर्मदा परिक्रमा के समापन पर भव्य कलश यात्रा और भंडारे का हुआ आयोजन
सागर। पंडित केशवगिरी महराज माँ नर्मदा की 4 हजार किलोमीटर की परिक्रमा कर सागर पहुंचे । विश्व एवं राष्ट्र कल्याण और नदी जल संरक्षण अभियान के तहत मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा कर सागर पहुँचने पर उनका स्वागत किया गया।
दद्दा जी के शिष्य गृहस्थ संत श्री केशवगिरी महाराज माँ नर्मदा की करीब 4 हजार किलो मीटर की पैदल परिक्रमा कर वापिसी पर साई मैरिज गार्डन मकरोनिया से भव्य कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ । कलश यात्रा में बैड बाजे के साथ उनका जगह जगह रास्ते में स्वागत किया गया।
यात्रा के समापन अवसर पर मकरोनिया श्रीराम रामदरबार मंदिर मे नर्मदा जल से महाअभिषेक किया गया। साथ ही नर्मदा जल वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े और कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला , डॉ. अनिल तिवारी, राजकुमार पचौरी ,शैलेष केशवानी, विवेक संक्सेना, बलवंत सिंह ठाकुर,राजेश्वर सेन आदि सहित बडी संख्या मे भक्त जन शामिल रहे।
