सागर I मोतीनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीनगर वार्ड खुशीपुरा में पति के द्वारा अपनी पत्नी के ऊपर उबलता हुआ पानी डाल दियाI जिस पर थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा मारपीट कर उबलता पानी अपनी पत्नि के ऊपर डालने से जलने की सूचना पर आरोपीं को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गयाI
पुलिस के अनुसार घटना फरियादी पूजा पति प्रवेश उर्फ नितू अहिरवार उम्र 28 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पति शराब पीने के आदि है I मेरे मकान के निर्माण का काम लगा है I सुबह मैंने पति से मकान के कालम खडे करने लोहा लाने को कहा थाI जो पति प्रवेश लोहा नही लाये थे I जब पति प्रवेश से पूछा कि लोहा क्यों नही लाये तो पति प्रवेश मुझे गालीगलौज करने लगेI पीठ पर घूसो से मारपीट करने लगे, मैने मारने को मना किया तो पति ने गैस पर सब्जी उबालने गंजी में चढा गर्म उबलता पानी मेरे ऊपर डाल दिया। जख्मी हालत में पूजा को खेमचंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पूजा का इलाज चल रहा है। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा मारपीट कर उबलता पानी अपनी पत्नि के ऊपर डालने से जलने की सूचना पर आरोपीं को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया I
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम लगाई I आरोपी प्रवेश उर्फ नितु पिता गनपत अहिरवार उम्र 43 साल निवासी खुशीपुरा तुलसीनगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है थाने में लाकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है , आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
