उर्स
शेयर करें

शांति एवं कानून व्यवस्थाओं के लिए दंडाधिकारियों को सौंपे दायित्व
सागरI पीली कोठी सालाना उर्स 74 वें वर्ष आयोजन 24 मई से 26 मई तक संपन्न किया जाएगा। इस अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। जिसके लिए 24 मई को मधुकर शाह वार्ड यादव कालोनी से मदन बाबा के निवास से संदली चादर शाम 4 बजे उठकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पीली कोठी दरगाह पर चढ़ाई जाएगी व मीलाद शरीफ होने के उपरांत प्रातः काल के लिए नायब तहसीलदार विजय चौधरी एव नायब तहसीलदार सुरेश सोनी डयूटी करेंगे।
25 मई को सायं 6 बजे से कब्बाली समाप्ति तक के लिए नायब तहसीलदार सुनील बाल्मीक एव नायब तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी एवं 26 मई को सायं 6  बजे से कब्बाली समाप्ति तक अधीक्षक भू अभिलेख देवी प्रसाद चक्रवर्ती एवं नायब तहसीलदार हरीश लालवानी डयूटी करेंगें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!