सागर । सहोद्रा राय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिंक पुनः खुल चुकी हैं, जिस हेतु निम्न संकायों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक दिनांक 23/10/2024 तक खुली रहेगी। इच्छुक छात्र छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात निम्न दिनांकों में से किसी भी एक दिनांक को महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।
महाविद्यालय में चार संकायों (ब्रांचों) में 15, 16, 22 एवं 23 अक्टूबर को क्रमशः प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है जिनमे कंप्यूटर साइंस (योग्यता: कम से कम 10वी उत्तीर्ण), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (योग्यता: कम से कम 10वी उत्तीर्ण), फैशन टेक्नोलॉजी (योग्यता: कम से कम 10वी उत्तीर्ण), मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (योग्यता: कम से कम 12वी उत्तीर्ण), आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइन (योग्यता: कम से कम 10 वी उत्तीर्ण) विभाग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि17/10/2024 से 21/10/2024 तक तथा संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करने की तिथि 19/10/2024 से 21/10/2024 है।
विभागवार रिक्त सीटों की संख्या इस प्रकार है आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइनर – 15 सीट, कंप्यूटर साइंस -05 सीट (EWS), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन – 37 सीट + 06 सीट (EWS), फैशन टेक्नोलॉजी 37 सीट + 07 सीट (EWS), मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट- 47 सीट + 07 सीट (EWS) आई टी आई से दो वर्षीय कोर्स पूर्ण कर चुके छात्रों को लेटरल एंट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में सीधा प्रवेश दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: विभिन्न विभागों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी संस्था की वेव साइट पर आवेदन कर सकते है।प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी हेतु 9340336528, 8770836393 पर संपर्क कर सकते हैं।
