प्रधानमंत्री
शेयर करें

सागरI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सागर आगमन और बड़तूमा में कार्यक्रम के दृष्टिगत 24 अप्रैल को कार्यक्रम के पार्किंग स्थल पर पहुंचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। एनएच -44 फोर लेन लिधौरा फायरिंग रेंज से मुख्य कार्यक्रम स्थल मार्ग आम आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कार्यक्रम स्थल की पार्किंग

  • मालथौन- बांदरी की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन – एनएच-44 फोरलेन होते हुये बण्डा रोड ओव्हर ब्रिज से साईखेडा तिराहा होकर बडतूमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी।
  • बीना-खुरई की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन – नई गल्लामण्डी तिराहा से राहतगढ़ ओव्हर ब्रिज, मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओ कार्यालय, पथरिया, बम्हौरी तिराहा से एनएच-44 फोरलेन साईखेडा तिराहा से बडतूमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी ।
  •  राहतगढ़ की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन – मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री मार्ग, आरटीओं कार्यालय, बम्हौरी तिराहा से एनएच-44 फोरलेन साईखेडा मोड होकर बड़तूमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी।
  • जैसीनगर की ओर से आने चार पहिया / बस वाहन – आरटीओ तिराहा, बम्हौरी तिराहा, साईखेडा मोड होकर बड़तूमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
  • रहली, देवरी, गौरझामर, सुरखी की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन – बम्हौरी तिराहा, साईखेडा मोड से बड़तूमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
  •  बण्डा, शाहगढ की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन – बण्डा ओव्हर ब्रिज से एनएच-44 फोरलेन मार्ग, साईखेडा से बड़तूमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
  • सागर शहर से आने वाले वाहन – दो पहिया / चार पहिया वाहन मकरौनिया चौराहा, पीटीएस मोड गैस गोदाम वाले मार्ग से बरवानी रोड पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर है एवं बस वाहन मकरौनिया चौराहा, बड़तुमा मोड से पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें। दो पहिया / चार पहिया वाहन युनिवर्सिटी रोड से एनएच-44 बम्हौरी तिराहा, साईखेंडा से बड़तूमा पोल्ट्री फार्म से होकर मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें।
  • सानौधा, गढाकोटा से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः गुणा फाटक होते हुये नरवानी रोड पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर है।

ये मार्ग रहेंगे डायवर्ट

  • एनएच -44 फोर लेन लिधौरा फायरिंग रेंज होते हुये मुख्य कार्यक्रम स्थल मार्ग आम आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • बड़तूमा स्थल में कार्यक्रम होने के कारण सिविल लाईन से मकरौनिया चौराहा से बड़तूमा रोड से साईखेडा मोड मार्ग पर अधिक वाहनों के दबाव को दृष्टिगत् रखते हुये उक्त मार्ग को आम आवागमन हेतु प्रयोग न कर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जावे ।
    विभिन्न मार्गों पर लगाये गये डायवर्सन प्वाइंट पर लगें पुलिस अधिकारियों के द्वारा 24 अप्रैल को यातायात के सुचारु संचालन हेतु आवश्यकतानुसार दूसरे मागों पर डायवर्ट किया जा सकता है।
  • भारी वाहनों का प्रवेश नो-एण्ट्री नियमों के अनुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • एंबूलेंस, फायरब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं में लगें वाहनों को प्रवेश प्रतिबंध से छूट रहेगी।

शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!