सागरI सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाता घोड़ा बग्घी में संवार होकर मतदान करने पहुँचे। फर्स्ट टाइम वोटर्स ने मतदान को वाकई एक उत्सव के रूप में मनाया और अपना वोट देने हर्षोल्लास से मतदान केंद्र पहुंचे।
सामान्यतः विवाह के अवसर पर में दूल्हा बग्घी पर संवार होता है। परंतु ये युवा मतदाता भी धूमधाम से दूल्हे की तरह घोड़ा बग्गी पर पहली बार वोट डालने के लिए गए। उन्होंने बताया कि वे पहली बार मतदान करने जा रहे थे जिसके लिए वे अत्यधिक उत्साहित थे और उन्होंने बग्घी से मतदान केंद्र पहुंचने का निर्णय लिया। जैसीनगर के नई कॉलोनी के रहने वाले इन युवाओं ने मतदान कर अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की।
