सागर। बण्डा अंतर्गत आने वाले ग्राम हनोता पटकुई में बिना मुंडेर का क्षतिग्रस्त कुआं बना हुआ है जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
प्रशासन के कई आदेश के बाद भी कुआं के आसपास मुंडेर नहीं बनाई गई एवं कुआं क्षतिग्रस्त है फ़िर भी उसे बंद नही किया गया है। इसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है। यह कुआं ग्राम के मुख्य स्थान पर बना हुआ है जंहा छोटे बच्चे और अन्य व्यक्तियों के लिए यह जान का ख़तरा साबित हो सकता है। कुँए के पास ही आंगनबाड़ी, स्वास्थ केंद्र एवं शिव मंदिर बना हुआ है।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
सागर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा लोगों को खतरे से बचाने के लिए खुले क्षतिग्रस्त कुँए एवं खुले बोरबेल बंद करने के निर्देश के बाद भी आज यह कुआं ग्रामीणों के साथ साथ जानवरों को भी खतरा बना हुआ है ।
लेकिन अभी तक न तो कोई प्रभावी कार्रवाई हुई और न ही कुँए पर मुंडेर बन पाई और न ही कुँए को बंद किया गया।
बिना मुंडेर के कुओं में गिरने से आए दिन पशुओं की मौत व घायल होने की घटनाएं भी हो रही है। बारिश में पानी भरने के बाद यह कुएं और अधिक खतरनाक हो जाते हैं।
बिना मुंडेर के कुओं में हर साल हादसे होते हैं। इसके बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना होगा।
