सागर/ ज्योति शर्मा
सागर। एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) परीक्षण संभाग बीना ने परीक्षण एवं संचार के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने का गौरव पाया है। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में आयोजित एम.पी. ट्रांसको के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बीना को यह पुरस्कार प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी एवं मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य अभियंता के.के. मूर्ति ने प्रदान किया। परीक्षण संभाग बीना को यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 में दक्षता प्रदर्शन (परफॉर्मेंस) के आधार पर पूरे परीक्षण एवं संचार के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान में परीक्षण संबंधित सर्वाेत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु प्रदान किया गया है। प्रशस्ति पत्र और ट्राफी मुख्य अभियंता प्रवीण भार्गव, कार्यपालन अभियंता अर्चित श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रजत जैन ने प्राप्त किया।
