सागर I भारत स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों से 30 जून तक एक्टिविटी पैक के रूप में मनाया जा रहा है। इस एक्टिविटी पैक मे प्लास्टिक जागरूकता, प्रकृति से जोड़ें, सीड़ जार में पौधे उगाए,पर्यावरण के अनुकूल पक्षियो के लिए कई वृक्षो पर “दाना पानी अभियान “के तहत सकोरे लगाए, खाद बनाना सीखे, प्लास्टिक वेस्ट गार्डन/किचन गार्डन/हैंगिंग गार्डन आदि विभिन्न गतिविधियों के रूप में मनाया जाना है। इन गतिविधियों को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से एवं स्थानीय परिवेश में जाकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है।
इसी क्रम में कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर परिसर में सहायक संचालक शिक्षा मनीषा अलेक्जेन्डर, चढार, जिला सचिव लीलाधर अहिरवार, भारत स्काउट गाइड संगठन के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी मे पक्षियों के लिए सकोरे लगाए।
