सागरI 23 जून से 25 जून तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष की लगभग 41000 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस कार्य के लिए विकासखंड में लगभग 350 टीम बनाई गई है। जिसमें मोबाइल टीम और ट्रांजिस्टर टीम आदि पर लगाई जाएगी। प्रथम दिवस बूथकर एवं घर-घर जाकर, द्वितीय व तृतीय दिवस दवाई पिलाई जाएगी।
इसी दौरान 25 जून 27 जून अगस्त तक दस्तक अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें 5 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण घर-घर जाकर किया जाएगा। पल्स पोलियो एवं दस्तक अभियान ब्लॉक शाहपुर की ब्लॉक टास्क फोर्स का आयोजन एसडीएम विजय डेहरिया की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग से सीबीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, एमपीएस, एलएचव्ही एवं महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर सम्मिलित थी।
इस कार्य के लिए एएनएम, आशा, संयुक्त रूप से कार्य करेंगी। एसडीएम विजय डेहरिया ने उक्त दोनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए निर्देशित किया है कि समस्त सचिव, पटवारी, कोटवार द्वारा स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी को लाभ पहुंचे। जनपद सीईओ अजय से वर्मा ने कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने एवं आवश्यक सहयोग देने के लिए निर्देश दिए। सीबीएमओ शाहपुर डॉ. सुनील जैन ने पल्स पोलियो अभियान एवं दस्तक अभियान के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। विकासखंड शाहपुर के 6 सेक्टर शाहपुर, सुरखी, कर्रापुर, ढाना, बम्होरी, रेंगुआ, गम्भीरियां एवं मकरोनिया की सभी वार्डो में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ-साथ 30 जून तक मलेरिया माह चलाया जा रहा है जिसमें आशा कार्यकर्ता द्वारा लार्वा सर्वे एवं आरडीटी जांच की जा रही है।
