सागर/लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लियें शा.उ.मा.वि.बम्हौरी बीका मे होली मिलन के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को प्राचार्य सविता मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को बमोरी ग्राम की मुख्य सड़कों से निकाल कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया, जिसमे छात्र,छात्राओ सहित विद्यालय के स्टाफ ने भाग लिया। आम जनो से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मयंक नेमा, रामबाबू तिवारी संस्था के अनेक शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद थे।
