सागर । विकासखंड जैसीनगर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा दिनांक 15.09. 2024 को विकासखंड जैसीनगर के ग्राम महुआखेडा मे कुछ व्यक्तियों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई ।
जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा ग्राम में स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए एवं पीएच विभाग के द्वारा सभी जल स्रोतों का परीक्षण एवं ब्लीचिंग पाउडर डालने की निर्देश दिए गए। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार उक्त दिनांक को ही सीएचओं पुरूष पर्यवेक्षक, आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ताओं को आदेशित कर कुए मे ब्लीचिंग पाउडर एवं सर्वे कराकर संबंधितों को ओआरएस एंव स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।
उक्त दिनांक मे ही विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। दिनांक 17 सितंबर 2024 को खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बीपीएम, बीसीएम, सीएचओ, एमपीएस, एलएचव्ही, एएनएम, एमपीडब्लू, आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कराकर एवं प्रतिक्रियात्मक कार्यवाही करते हुये खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर परिषद बिलहरा के सीएमओं के सहयोग से दुषित कुएं में जिसमें 20-25 मोटरें लगी थी, जिन्हे तुरन्त निकलवाया लगातार सक्रियाता से कार्य कर रहा है। एवं आज दिनांक 19.09.2024 ग्राम महुआखेडा मे विजिट कर घर-घर लोगों से चर्चा की गई एवं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता किया गया, साथ ही पूरे ग्राम का भ्रमण कर उपस्थित सीएमओं नगर परिषद बिलहरा के पार्षद को निदेर्शित किया गया कि ग्राम मे पानी टैंक से सप्लाई करे एवं गंदगी की साफ-सफाई करायें। उल्टी-दस्त के मरीजों की स्थिति सामान्य एंव नियंत्रण में है। एवं स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया गया एवं समस्त मरीजों की 24 घंटें सतत निगरानी की जा रही हैं।
