सागर I मुख्यालय के रोस्टर अनुसार संभागीय सेनानी प्रीतिबाला द्वारा 8 एवं 9 जुलाई को कार्यालय का वार्षिक कार्यालय निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रथम दिवस कार्यालय रिकार्डों का परीक्षण किया गया व रिकार्ड संधारण सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये गये ।
दूसरे दिवस परेड का निरीक्षण किया गया।परेड में 04 प्लाटूनों को शामिल किया गया।
परेड का नेतृत्व समीक्षा श्रीधर प्लाटून कमांडर के द्वारा किया गया। परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया गया तत्पश्चात किट निरीक्षण कर अच्छे टर्न आउट वाले जवानों को इनाम हेतु लेख किया गया । उसके पश्चात एमटी शाखा का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन लिया गया।

जवानों को ड्यूटी बावत अच्छे टर्न आउट में अपने कर्तव्य का सम्पादित करने की समझाइश दी, अन्त में मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 मे अच्छी ड्यूटी करने एव दिल्ली लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने की बधाई दी गयी। डिविजनल कमाडेंट के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक कमान्डेंट संतोष शर्मा द्वारा सभी जवानों को बाढ़ आपदा ड्यूटी अच्छी तरीके से संपादित करने के लिए कहा गया,उसके बाद जवानों का सम्मेलन समापन किया गया।
