राष्ट्रीय राजमार्ग
शेयर करें

सागरI राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 का सुधार कार्य तत्काल शुरू करें। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा पूर्व में क्षेत्रीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जबलपुर को पत्र लिखकर एवं इसके पूर्व कलेक्टर सागर  द्वारा बार-बार पत्राचार किये जाने के वाबजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मालथौन टोलबूथ से तीतरपानी टोलबूथ कुल दूरी 150 कि.मी. में मार्ग क्षतिग्रस्त होने, उसमें जगह-जगह गढ्‌ढे आदि होने से वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उसमें सुधार कराये जाने हेतु लेख किया गया, किन्तु सुधार कार्य न होने की स्थिति में डॉ. रावत द्वारा 27 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग के आधिकारियों, प्रबंधक तकनीकी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अनुपम कुरेले, सीनियर जनरल मैनेजर आईआरबी टोल वे सिंह एवं इंसीडेन्ट मैनेजर आईआरबी टोल-वे डी एन तिरोरी के साथ बैठक एवं सुधार कार्यों की समीक्षा की गई।

संभागायुक्त डॉ. रावत द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त मार्ग को तत्काल दुरूस्त किया जावे। इस दौरान एन.एच के अधिकारियों, प्रबंधक तकनीकी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 8 टीमें विशेष तौर पर सागर क्षेत्र के राजमार्ग के सुधारीकरण, अनुरक्षण के लिए लगाई गईं हैं। इन टीमों के कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है। सीनियर जनरल मैनेजर टोल-वे द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त मार्ग के सुधार हेतु नियमित रूप से कार्य किया जावेगा। उन्होनें बताया कि आगामी 10 दिवस के भीतर गढ़ढों को चिन्हित कर उन्हें भरने की योजना तैयार की जा रही है, इस पर कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

इंसीडेन्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि आईआरबी के द्वारा अपना 120 टीपीएच स्तर का हॉटमिक्स प्लॉट समानुपर, जिला-सागर में स्थापित किया जा चुका है, आगामी 05 सितम्बर से प्लांट पर कार्य प्रारंभ हो जावेगा जिससे मार्ग में सुधार को गति मिलेगी।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने एन.एच. के अधिकारियों को उक्त मार्ग के वांछित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। डॉ रावत ने निर्देश दिए की सुधार कार्य के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौवंश एवं अन्य पशुओं के विचारण को रोकने के लिए भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जिससे कहीं भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!