सागरI राहतगढ़ में कल 3 अगस्त को लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया जा रहा है जिसको लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लिंक कोर्ट के लिए जनपद परिषद में बनी आजीविका मिशन की बिल्डिंग का चुनाव किया है, जिसमें कोर्ट खुलेगा। शुभारम्भ के पूर्व मंत्री राजपूत ने बिल्डिंग तथा परिसर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि राहतगढ़ में लिंक कोर्ट खुलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिली है। अब क्षेत्रवासियों का समय बचेगा तथा न्यायालय संबंधी कार्य अब राहतगढ़ में ही हो जायेंगे। राजपूत ने कहा कि कोर्ट खुलने से एक ओर न्यायालीन कार्य होंगे, वहीं क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि 03 अगस्त को सागर के न्यायाधीश महोदय तथा जबलपुर उच्च न्यायालय से माननीय न्यायाधीश लिंक कोर्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि लिंक कोर्ट खुलने से हमारे क्षेत्र के अधिवक्ताओं में, क्षेत्रवासियों में हर्ष और खुशी का माहौल है।
