सागर/लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, व सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के आदेशानुसार जिला लोकसभा निर्वाचन-2024 पूर्ण होने तक सभी कर्मचारियों की सेवाएं एवं सभी प्रकार के अवकाश (विशेष कारणों को छोड़कर) प्रतिबंधित रहेंगे। विशेष कारणों तथा प्राकृतिक आपदा या बीमारी के संबंध में जिला मेडिकल बोर्ड के प्रमाण पत्र पर प्रथम / द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के मामले में अपर कलेक्टर, सागर द्वारा स्वीकृत/अनुमति उपरांत अवकाश / मुख्यालय छोड़ने की पात्रता होगी।
