बस
शेयर करें

सागर I लोकसभा निर्वाचन के मतदान की ग़ातिविधियों को निर्विघ्न और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने संपूर्ण जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सभी को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य का योगदान महत्त्वपूर्ण है, ज़िम्मेदारी की मात्रा कम या अधिक नहीं होती है। किसी व्यक्ति विशेष का उल्लेख कर सकता हूँ, लेकिन यदि जानकारी के अभाव में किसी को रेखांकित करना भूल गया तो अनुचित होगा। इसीलिये पूरी टीम को समेकित रूप से समन्वित प्रयासों, बेहतरीन व्यवस्थाओं और अपेक्षित परिणामों में सहभागिता के लिये बधाई।

सभी निर्वाचनों जिसमे पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगरीय निकाय एवं लोकसभा निर्वाचन का कार्य एक महत्त्वपूर्ण और प्राथामिक कार्य निष्पादन के अवसर के रूप में प्राप्त हुआI पूरी टीम ने इतनी बेहतरीन व्यवस्थाएँ बनाई और प्रत्येक विषय का अविलंब समाधान किया, एक योग्य और क्षमतावान टीम के साथ काम करने का निर्वाचन कार्य के रूप में यह मौक़ा और सौभाग्य का विषय है। मुझे उम्मीद है, हम सभी  ज़िले के सभी प्रशासनिक प्रकल्पों में बेहतर परिणाम प्रदान करने के सार्थक प्रयासों को अनवरत जारी रखेंगे। आप सभी के सपरिवार यश और समृद्धि की मंगलकामना करता हूँ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!