खाद
शेयर करें

सागर I जिले के विकासखंड जैसीनगर के ग्राम कनेरागौढ़ की रहने वाली भागवाई पटैल ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्व. सहायता समूह योजना का लाभ लेकर आज 50 हजार रू. से ज्यादा का आमदनी कर रही है। श्री श्याम स्व. सहायता समूह से जुडी भागवाई के घर में सब्जी की खेती होती है। सब्जी के आलावा अनाज उत्पादन का काम भी होता है। उनके घर में छोटे बड़े सब मिलाकर लगभग 25 पशु है। आजीविका मिशन से उन्हें सीख मिली की गोबर को केचुयें की सहायता से अच्छा खाद बनाया। इसके लिए उन्होंने 05 वर्मीकम्पोस्ट बैंक मिशन की मदद से स्थापित किये इस कार्य में उन्हें सतत् मार्गदर्शन मिलता रहा और वे बलराम जैविक उत्पाद समूह से जुड़ गई अपने 02 एकड़ के खेत को जैविक खैत बनाने का कार्य शुरू किया जिसमें वर्मी कम्पोस्ट का खाद इस्तमाल किया और टमाटर, बैगन व मौसमी सब्जीयों की खेती से 50,000/- रू. से अधिक आमदनी लेना प्रारंभ किया है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!