16 नवंबर को होगी विधायक बुंदेली बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता
सागरI नरयावली विधानसभा के ग्राम भापेल में दिनांक 15 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक फुलेर मेला महोत्सव के भव्य आयोजन एवं 16 नवंबर को होने वाली विधायक बुंदेली बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजन के साथ बैठक की।
मेला का उद्घाटन 16 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे होगा। मेला में विशेष आमंत्रित अतिथियों से चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठजनों को गठित समिति में जिम्मेवारी प्रदान की गई। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता में प्रत्येक मंडली में 10 सदस्य संख्या तय की गई।
भाग लेने वाली मंडलियों के फॉर्म दिनांक 04 नवंबर से 13 नवंबर 2024 तक विधायक कार्यालय रजाखेड़ी में उपलब्ध हो सकेंगे। इसके बाद मंडलियां शामिल नहीं हो पाएंगीं। विधायक लारिया आयोजनकर्ता के रूप में विगत कई वर्षों से मेला व्यवस्था में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
