जनसम्पर्क
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद एवं जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के द्वारा किया गया। दोनों कार्यालय ललित कला एवं प्रदर्शनकारी कला विभाग परिसर  में संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी एवं प्रतिभागिता सुचारु रूप से सुनिश्चित हो सकेगी। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। उनमें मौजूद प्रतिभाओं को निखारना एवं उनमें कौशल विकसित करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंपर्क किसी भी संस्थान का एक अनिवार्य एवं महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।

1000355109

विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी एवं सूचनाएं व्यापक स्तर पर समाज के बीच जा सकें, इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से किसी भी गतिविधि की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने मीडिया केंद्र को आधुनिक उपकरण एवं सुविधाएं प्रदान करने का दिशा-निर्देश भी दिया ताकि विश्वविद्यालय से जुड़े लोग आसानी से गतिविधियों एवं सूचनाओं से अवगत हो सकें।
इस अवसर पर प्रो. कालीनाथ झा, प्रो. राजेन्द्र यादव, डॉ. एसपी उपाध्याय, डॉ अलीम खान, डॉ सीपी उपाध्याय, डॉ. राकेश सोनी, डॉ आशुतोष, डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. रजनीश सहित कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!