मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता
शेयर करें

सागर I मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन जिला स्तर पर 27 जुलाई शनिवार को किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त पंजीकृत स्कूलों, विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण जिला स्तर पर होगा एवं द्वितीय चरण राज्य स्तर पर होगा। प्रथम चरण में प्रत्येक जिले की विजेता टीम द्वारा भाग लिया जावेगा।

एडीएम एवं नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रूपेश उपाध्याय ने बताया कि समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों द्वारा अपनी टीम का पंजीयन 8 जुलाई सायं 5.30 बजे तक ऑनलाईन लिंक https://www.tourism.mp.gov.in/  के माध्यम से कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, विभिन्न संकुल प्राचार्यों को उनके विद्यालय अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सागर के इतिहास, पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति को और बेहतर समझने के लिए 25 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी भी तैयार की जा रही है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं की सागर के बारे में समझ को भी परखा जाएगा जाएगा। उन्होंने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से अपील की है कि वे इस क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें।

एडीएम रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जिला स्तर पर दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रश्न पत्र के हल करने के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की 6 टीमों को द्वितीय चरण ऑडियो विजुअल राउण्ड में प्रवेश दिया जावेगा। जिला स्तर पर ऑडियो विजुअल राउण्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के लिए पात्र होगी।

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधाताओं, कलां, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है I

MP Tourism Quiz Competition – 2024


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!