सागर अधिवक्ता संघ सहयोग से अधिवक्ता सुनील जैन ने क्षमा वाणी पर्व मनाया गया
ज्योति शर्मा/सागर । सागर जिला अधिवक्ता संघ के सहयोग से बुधवार को क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अधिवक्ता संघ सागर के सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला अधिवक्ता संघ सागर के सहयोग से एवं अधिवक्ता सुनील कुमार जैन के द्वारा क्षमा वाणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया एवं उद्धवोधन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, राज्य अधिवक्ता परिसद की सदस्य श्रीमती रश्मिऋतु जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द (रवि) जैन एवं कार्यक्रम का अभार अधिवक्ता सुनील जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशगण, कर्मचारियों एवं सभी अधिवक्तागण एवं कार्यकारिणी उपाध्यक्ष महेन्द्र कौरव , पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष आलोक प्यासी, सह सचिव मनोज कुमार सेन, महिला कार्यकारिण श्रीमती अनीता राजपूत, पुरूष कार्यकारिणी सदस्य अंशित बलैया, दीपक शर्मा, पंकज त्रिवेदी, श्यामसुन्दर सेन एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
