363424082 686089826895746 5384535424925017944 n e1690529321633
शेयर करें

सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत गुरुवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार नगर दंडाधिकारी राजेश सिंह ,सहायक आयुक्त राजेश सिंह की उपस्थिति में की गई। जिसके तहत नरयावली नाका वार्ड स्थित शरद संतोष साहू की 20 भैंसें डेयरी विस्थापन स्थल रतौना एवं शिवाजी नगर वार्ड स्थित जगदीश साहू की 25 भैंसों सहित कुल 45 भैसों को नगर निगम के वाहन द्वारा शहर से बाहर शिफ्ट किया गया। इसके अलावा नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न वार्ड में शेष रह गई डेयरी संचालकों को अपने पशुओं को जल्दी से जल्दी घर से बाहर शिफ्ट करने की समझाईश दी। अन्यथा उनके पशुओं को जप्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी विस्थापन कार्य में में लगे सभी जोन प्रभारी, उपयंत्री एवं वार्ड दरोगा को वार्डवार शेष रह गई डेरियों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि जो डेयरी संचालक बार-बार समझाईश देने व समय देने के बाद भी अपने पशुओं को डेयरी विस्थापन स्थल अथवा शहर से बाहर नहीं ले जा रहे हैं उनके पशुओं को जप्त करने व जुर्माने की कार्रवाई में तेजी लाएं।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!