सागरI कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज नगर परिषद् सुरखी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन मय ठोल बाजे के साथ किया गया, जिसमें स्थानीय स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं नगर परिषद सुरखी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। मतदाता जागरूकता रैली नगर परिषद सुरखी प्रांगण मंगल भवन से प्रांरभ होकर वार्ड 9, 8, 7, 6 से होते हुए बस स्टैण्ड तक एवं बस स्टैण्ड से वापिस मिडिल स्कूल होते हुए नगर परिषद प्रांगण में समाप्त हुई।
