कामयाब अभियान पख़वाड़े का समापन
शेयर करें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जिला न्यायाधीश राणा ने दीप दान से किया हम होंगे कामयाब अभियान का समापन 

सागर I महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक चलाये जा रहे महिलाओ बेटियों के विरुद्ध हिंसा रोकथाम अभियान हम होंगे कामयाब पखवाडा का समापन चकराघाट पर उत्साहित महिलाओ बेटियों की बड़ी उपस्थिति के बीच दीप माला श्रंखला से प्रज्जवलित ज्योति आभा के बीच जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक प्राधिकरण दिनेश सिंह राणा के मुख्य आतिथ्य मे किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना तोमर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने की।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम मे महिला सुरक्षा के नाम 1100 दीपक आकर्षक ढंग से प्रज्जवलित किये गए। श्री बिट्ठल मंदिर के सामने गंगा आरती घाट पर हम होंगे कामयाब के प्रति वचन वद्धता के प्रतीक के रुप मे हस्ताक्षर पटल पर सैकड़ो महिलाओ बेटियों ने हस्ताक्षर किये ।

H 3

 मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को महिलाओ और बच्चों के विरुद्ध हिंसा रोकथाम की शपथ भी दिलाई। अतिथिगणो ने नौकायन के साथ झील मे दीप दान करके महिला शक्ति की रोशनी के लिए अपनी संकल्प बद्धता जताई। कार्यक्रम मे समाजसेवी प्रतिभा चौबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल, परियोजना अधिकारी साधना खटीक, जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य नीलरत्न पात्रा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य चंद्र प्रकाश शुक्ला, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल रेकवार, सुरेन्द्र सेन, भगवत शरण बनवारिया,कृषक सहयोग संगठन के सदस्य गण,आवाज संस्था की मालती पटेल,पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बिभागीय अमला एवं जनसामान्य की प्रभावी उपस्थिति रही..आभार प्रदर्शन सुधीरा श्रीवास्तव ने किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!